Recently, in an interview with cricket commentator and journalist Harsha Bhogle on Cricbuzz, Raina said Chennai Super Kings have eleven captains in their squad and called skipper MS Dhoni - the king who sits on top and guides them all. Dhoni has been synonymous with CSK's success and has led the team magnificently right from the inaugural edition of the tournament in 2008. However, Raina feels while Dhoni's leadership qualities remain unmatched, the presence of the likes of Faf du Plessis, Dwayne Bravo and other experienced campaigners in the past have helped in building the legacy that CSK enjoy in IPL.
सुरेश रैना ने एक बड़ा बयान दिया है. रैना ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स में सिर्फ एक कप्तान नहीं बल्कि 11 कप्तान हैं. और हर कप्तान अपना रोल अदा करता है. लेकिन, एक राजा है जो टॉप पर बैठा है और वो स्टम्प के पीछे से गेम को चलाता है. गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 10 आईपीएल सीजन में आठ बार फाइनल में जगह बनाई है. वहीँ, दो साल का बैन लगने की वजह से ये टीम दो आईपीएल खेल नहीं पायी थी. अपनी टीम की सफलता के राज के बारे में रैना ने कहा, "हमारी टीम में हर कोई कप्तान है.
#MSDhoni #CSK #IPL2020